Hindi Shayari

Image
यकीन और दुआ नजर नहीं आते, मगर नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं। अब कौन से मौसम से हम आस लगायें, बरसात में भी याद न जब उनको हम आये। ऐ दिल! मत कर इतनी मोहब्बत तू किसी से, इश्क़ में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा, टूट कर बिखर जायेगा एक दिन अपनों के हाथों, किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पायेगा। यकीन और दुआ नजर नहीं आते, मगर नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं। मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है, फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है, नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी, पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है।

Shayari

 



बेमतलब, बेमकसद, बेपरवाह सा हूं!!

एक टूटती जिंदगी का गवाह_ सा हूं।।



अक्सर ज्यादा हंसने वाले लोग

दुआओं में मौत माँगा करते हैं।



कौन भूल पाता है जुदाई का दिन ,

हर शख़्स के पास एक तारीख़ पुरानी होती है..!



मुझे तन्हा करके जाने वाले,

तुझे तन्हाइयाँ भी नसीब न हों ।।



जो मेरा था उसे हासिल ना कर सके 

हम बुरे न थे ये साबित ना कर सके...😐😐



इश्क़  सभी को जीना सीखा देता हैं 

     वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता हैं 😒


__________________________

इश्क़ नही किया तो करके देखो 

      ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता हैं..😔

Comments

  1. बेहतरीन शायरी आपने लिखा है यह मेरे दिल को छू गई है सबसे ज्यादा खूबसूरत महिला खिलाड़ी

    ReplyDelete
  2. https://sonofshayrii.blogspot.com/2022/12/jeeta-tha-jisne-man-ko-shayari.html?m=1

    ReplyDelete
  3. कौन भूल पाता है जुदाई का दिन ,
    हर शख़्स के पास एक तारीख़ पुरानी होती है..!
    ---
    इश्क़ नही किया तो करके देखो

    ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता हैं..
    .. बहुत सही। ..

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो, मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो, मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना !! मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो!

ज़ख्म कहां कहां से मिले है, छोड़ इन बातो को, ज़िन्दगी तु तो ये बता, सफर कितना बाकी है।💕

वो जाते हुये प्यार में, निशानी दे गया...