Hindi Shayari

Image
यकीन और दुआ नजर नहीं आते, मगर नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं। अब कौन से मौसम से हम आस लगायें, बरसात में भी याद न जब उनको हम आये। ऐ दिल! मत कर इतनी मोहब्बत तू किसी से, इश्क़ में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा, टूट कर बिखर जायेगा एक दिन अपनों के हाथों, किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पायेगा। यकीन और दुआ नजर नहीं आते, मगर नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं। मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है, फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है, नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी, पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है।

2 line shayari



 



किसी पर मर जाने से शुरू

होती है मोहब्बत...

इश्क़ जिंदा लोगो का काम

नहीं~❣️


इस कदर उसकी ज़ुस्तज़ू है मुझे...

जैसे दुनिया मे वो शख्स आख़िरी शख्स हो...!!


खाना हो या मोहब्बत 

अगर किसी को ज्यादा दे दो 

तो वह अधूरा छोड़ कर चला जाता है...


मेरे लफ़्ज़ों को पढ़ने वाले बहुत मिले...

ख्वाहिश है उसकी जो दिल को समझे।।


लगाओ आज शायरी की महफिल..!

मेरे दिल का आज दिमाग खराब है...!


वो लोग भी कमाल करते हैं.!!

जो जख्म देकर मेरा हाल पूछते हैं.!!💔


उससे दो रिश्ते हैं मेरे,

एक मोहब्बत का....दूसरा जुदाई का..!

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो, मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो, मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना !! मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो!

ज़ख्म कहां कहां से मिले है, छोड़ इन बातो को, ज़िन्दगी तु तो ये बता, सफर कितना बाकी है।💕

वो जाते हुये प्यार में, निशानी दे गया...