Hindi Shayari

Image
यकीन और दुआ नजर नहीं आते, मगर नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं। अब कौन से मौसम से हम आस लगायें, बरसात में भी याद न जब उनको हम आये। ऐ दिल! मत कर इतनी मोहब्बत तू किसी से, इश्क़ में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा, टूट कर बिखर जायेगा एक दिन अपनों के हाथों, किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पायेगा। यकीन और दुआ नजर नहीं आते, मगर नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं। मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है, फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है, नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी, पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है।

तुम मोहब्बत को खेल कहते हो...

तुम मोहब्बत को खेल कहते हो...हम ने बर्बाद ज़िंदगी कर ली..!💔




💞तुम किताब-ए-जिंदगी का,
                 एक पन्ना खाली रखना।
     कभी जो याद आऊँ मैं, 
                 तो मेरा नाम लिख देना..!!💞


इश्क़ सीनों में उतर जाये तो कुछ खौफ नहीं,,,, 
दिल जब आंखों में धड़कता है तो डर लगता है...!😌


थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो,
उसने हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया।💔


इन बादलों के पार है इक रूहों का शहर...
हम मिलेंगे वहां, मेरा नाम याद रखना.......🌿


तुम न पूछो तो भी बता देंगे 💞
इश्क़ तुम से है तो छिपाना क्या 💞 


वक्त ही नहीं मिला कुछ पूछे...
वो लहजा बदलते गए हम अजनबी होते गए..!


चेहरे से मासूम दिखने वाली लड़कियां..!
मोहब्बत में कमाल का काटती है...!😊


नाम होंटों पे तेरा आए तो राहत सी मिले 
तू तसल्ली है दिलासा है दुआ है क्या है..???


चुप हूं तो पत्थर ना समझ मुझे,,,,,
दिल पर असर हुआ है,,,
किसी अपने की बात का ,,,,,✨

Comments

Popular posts from this blog

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो, मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो, मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना !! मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो!

ज़ख्म कहां कहां से मिले है, छोड़ इन बातो को, ज़िन्दगी तु तो ये बता, सफर कितना बाकी है।💕

वो जाते हुये प्यार में, निशानी दे गया...